Kab hai Dusra Bada Mangal 2025 Second Bada Mangal 5 Bada Mangal Date in the month of Jyeshtha कब है दूसरा बड़ा मंगल? ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Kab hai Dusra Bada Mangal 2025 Second Bada Mangal 5 Bada Mangal Date in the month of Jyeshtha

कब है दूसरा बड़ा मंगल? ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल

Kab hai Dusra Bada Mangal 2025: इस साल कुल 5 बड़े मंगल पड़ने वाले हैं। बड़े मंगल के दिन विधि-विधान के साथ हनुमान जी व भगवान राम की पूजा करने से सुख-संपदा में वृद्धि होती है व प्रभु का आशीर्वाद भी बना रहता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
कब है दूसरा बड़ा मंगल? ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल

Kab hai Dusra Bada Mangal, कब है दूसरा बड़ा मंगल: आज से ज्येष्ठ का महीना शुरू हो चुका है। आज 2025 का पहले बड़ा मंगल है। इस साल कुल 5 बड़े मंगल पड़ने वाले हैं। बड़े मंगल के दिन विधि-विधान के साथ हनुमान जी व भगवान राम की पूजा करने से सुख-संपदा में वृद्धि होती है व प्रभु का आशीर्वाद भी बना रहता है। हनुमान जी के भक्तों के लिए बड़ा मंगल विशेष महत्व रखता है। पंचांग अनुसार, इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई के दिन पड़ेगा। आइए जानते हैं कब-कब पड़ेंगे बड़े मंगल व उनका महत्व-

ये भी पढ़ें:पहला बड़ा मंगल कल, जानें पूजन के 2 उत्तम मुहूर्त, विधि, उपाय व सबकुछ

ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल: जेठ माह में इस बार पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं। जेठ माह की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। पहला मंगल 13 मई, दूसरा 20 मई, तीसरा 27 मई, चौथा तीन जून और पांचवा मंगल 10 जून को पड़ेगा। ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगल पर हनुमान जी पूजा-अर्चना और ध्यान करने से भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

बड़े मंगल का महत्व: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां जानकी के लंकेश रावण की ओर से हरण के बाद तलाश में जंगल जंगल भटक रहे रघुकुलनंदन की बजरंगबली से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को हुई थी। बजरंगबली उनसे ब्राह्मण भेष में मिले थे। जेठ के पहले मंगलवार को तभी से बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से प्रसिद्ध है। रघुकुलनंदन के आशीर्वाद से बजरंगबली के भक्त जेठ माह के पहले मंगल को तो विशेष महत्व देते ही है।

ये भी पढ़ें:12 साल बाद मिथुन राशि में गुरु गोचर, 14 मई से इन राशियों को फायदा
ये भी पढ़ें:Rashifal: 14 मई को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढें राशिफल

करें ये काम- मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल के दिन हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ करना बेहद लाभिकारी माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में सुख व शांति बनी रहती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!