आर्थिक तंगी को हराकर सरकारी स्कूलों के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन
फरीदाबाद में सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में कई होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आर्थिक तंगी के बावजूद, छात्रों ने 90 फीसदी तक अंक हासिल किए हैं। साकिब, राकेश, जितेंद्र और नाहिदा जैसे...

फरीदाबाद। आर्थिक तंगी कभी किसी की राह नहीं रोक सकती, अगर इरादे मजबूत हों। यह बात एक बार फिर साबित की है उन होनहार छात्रों ने, जिन्होंने मंगलवार को घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया। इनमें कई छात्र ऐसे हैं, जिनके माता-पिता ऑटो चालक, मजदूर या सिलाई का काम करते हैं, लेकिन इन बच्चों ने 90 फीसदी तक अंक हासिल कर यह दिखा दिया कि मेहनत और लगन से हर मंज़िल पाई जा सकती है। सपनों को मिल रहा है आकार साकिब के पिता ऑटो चालक हैं। वे चाहते हैं कि उनका बेटा वह सब हासिल करे जो उन्हें नसीब नहीं हुआ।
उन्होंने दिन-रात मेहनत कर साकिब को पढ़ाया और साकिब ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। 85 फ़ीसदी अंक कर साथ उन्होंने बारहवीं कक्षा पास की है। अब उसका लक्ष्य है कि वह एक अच्छी सरकारी नौकरी हासिल करे, जिससे अपने परिवार की जिंदगी बदल सके। बैंक मैनेजर बनना चाहता है राकेश राकेश ने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा 87 फ़ीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण की है। उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। राकेश कहता है कि मैं बैंक मैनेजर बनना चाहता हूं। मम्मी-पापा ने जो सपने देखे हैं, उन्हें पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है। उनका कहना है कि परिवार से उनको पूरा सहयोग मिल रहा है। परिस्थितियों से नहीं मानी हार जितेंद्र ने कला संकाय से 85 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उसके पिता मजदूरी करते हैं। जितेंद्र आईएएस बनना चाहता है। वह कहता है कि मेरे पापा ने कभी अपने लिए नहीं, हमेशा हमारे लिए सोचा। मैं उनकी मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। सरकारी नौकरी हासिल करना चाहती है नाहिदा कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा नाहिदा की मां सिलाई करके घर चलाती हैं। नाहिदा ने करीब 82 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वह स्नातक के बाद सरकारी नौकरी करना चाहती है। वह कहती है कि मम्मी ने जो तकलीफें उठाई हैं, मैं उन्हें राहत देना चाहती हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।