मेड-इन-इंडिया कारों के एक्सपोर्ट में सबसे आगे निकली ये कंपनी; महिंद्रा, हुंडई, होंडा भी छूटी पीछे
देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट में भी कमाल कर दिया। दरअसल, FY 2025 में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा मेड-इन-इंडिया कारों का निर्यात किया।

देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक्सपोर्ट में भी कमाल कर दिया। दरअसल, FY 2025 में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा मेड-इन-इंडिया कारों का निर्यात किया। इस दौरान मारुति सुजुकी की कारों को विदेश में 1,57,000 ग्राहक मिले। जबकि FY 2024 में मारुति सुजुकी ने कुल 77,927 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया था। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति सुजुकी के कार एक्सपोर्ट में 101 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं बीते FY 10 सबसे ज्यादा कार एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के आंकड़ों को विस्तार से।
300% से ज्यादा बढ़ गया होंडा का निर्यात
एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा रही। होंडा ने इस दौरान 329 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 45,167 यूनिट कारों का निर्यात किया। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में निसान रही। निसान ने इस दौरान 212 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 29,155 यूनिट कारों का निर्यात किया। इसके अलावा, चौथे नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में हुंडई रही। हुंडई ने इस दौरान 4 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 28,166 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Renault Triber
₹ 6.15 - 9.02 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.7 - 9.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.71 - 14.87 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.85 - 8.26 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सातवें नंबर पर रही महिंद्रा
दूसरी ओर पांचवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में टोयोटा रही। टोयोटा ने इस दौरान 59 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 27,640 यूनिट कारों का निर्यात किया। जबकि छठे नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में किआ रही। किआ ने इस दौरान 48 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 26,893 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि सातवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में महिंद्रा रही। महिंद्रा ने इस दौरान 43 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,603 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।
दसवें नंबर पर रही सिट्रोएन
जबकि आठवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में फॉक्सवैगन रही। फॉक्सवैगन ने इस दौरान 18 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,903 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। वहीं, नौवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में रेनॉल्ट रही। रेनॉल्ट ने इस दौरान 1 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,333 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। इसके अलावा, दसवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में सिट्रोएन रही। सिट्रोएन ने इस दौरान 60 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,259 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।