goondaism at toll plaza in jodhpur youth opened fire panic as people trapped inside room जोधपुर में टोल पर गुंडागर्दी युवकों ने की फायरिंग, कैमरे में कैद दहशत!, Jodhpur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जोधपुरgoondaism at toll plaza in jodhpur youth opened fire panic as people trapped inside room

जोधपुर में टोल पर गुंडागर्दी युवकों ने की फायरिंग, कैमरे में कैद दहशत!

जोधपुर शहर के करवड़ थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रिंग रोड पर स्थित एक टोल नाके पर कार सवार युवकों ने खुद को 'स्थानीय निवासी' बताते हुए टोल देने से इनकार कर दिया।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जोधपुरWed, 14 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
जोधपुर में टोल पर गुंडागर्दी युवकों ने की फायरिंग, कैमरे में कैद दहशत!

जोधपुर शहर के करवड़ थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रिंग रोड पर स्थित एक टोल नाके पर कार सवार युवकों ने खुद को 'स्थानीय निवासी' बताते हुए टोल देने से इनकार कर दिया। जब टोलकर्मियों ने उनसे पहचान पत्र मांगा तो मामला बिगड़ गया। कार से उतरकर युवकों ने जमकर हंगामा किया और एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी। घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे एक कार टोल नाके पर आकर रुकी। कार में चार युवक सवार थे। उन्होंने टोल कर्मियों से बहस करते हुए कहा कि वे लोकल हैं और उन्हें टोल नहीं देना होगा। इस पर टोल कर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए उनसे कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाने को कहा। इसी बात को लेकर युवकों और टोल कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

मामला तब और बिगड़ गया जब टोल कर्मियों ने बिना टोल दिए गाड़ी आगे बढ़ाने से रोका और बेरिकेट्स बंद कर दिए। इसके बाद कार से उतरकर एक युवक ने पहले गाली-गलौज की और फिर जेब से पिस्तौल निकाल ली। चश्मदीदों के अनुसार, युवक ने टोल कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों को डराने के लिए हवा में गोली चला दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही टोल नाके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

फायरिंग के बाद सभी आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए। टोल कर्मचारियों ने तत्काल करवड़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की।

करवड़ थाना पुलिस ने टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। कार का नंबर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

थानाधिकारी ने बताया कि संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस वारदात ने टोल नाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी है कि आखिर कैसे एक युवक खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग कर सकता है और बिना किसी रोक-टोक के फरार हो जाता है ?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।