Train Seat Dispute Leads to Violent Brawl in Baghpat Over 10 Injured बागपत : सीट के विवाद में एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTrain Seat Dispute Leads to Violent Brawl in Baghpat Over 10 Injured

बागपत : सीट के विवाद में एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंका

Bagpat News - बागपत में दिल्ली शामली मार्ग पर एक ट्रेन में सीट विवाद के चलते मारपीट हुई, जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हुए। आरोप है कि हमलावरों ने एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद सभी हमलावर भाग गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 14 May 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : सीट के विवाद में एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंका

बागपत। दिल्ली शामली मार्ग पर एक ट्रेन में सीट के विवाद के चलते मारपीट हो गई जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए। आरोप है कि एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। मंगलवार देर शाम शामली जिले के नौकरी पेशा युवा ट्रेन से वापस लौट रहे थे। वे दिल्ली से ही ट्रेन में सीट पर बैठे हुए थे। शाहदरा से ट्रेन में कुछ अज्ञात युवक सवार हुए। बताया जाता है वे सभी शराब के नशे में थे। उन्होंने ट्रेन में चढ़ते ही सीटों पर बैठे शामली जिले के नौकरी पेशा युवकों को सीटों से उठाना शुरू कर दिया।

इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद में उन्होंने शामली के नौकरी पेशा युवकों पर हमला बोल दिया। इससे प्रिंस, मनीष, दीपक, रोहित और मुकेश सहित 10 से अधिक युवा घायल हो गए। प्रिंस को तो उन्होंने चलती ट्रेन से नीचे भी फेंक दिया। गंभीर हालत के चलते उसे अस्पताल ले जाया गया। बाकी घायलों में मनीष और दीपक को खेकड़ा में उपचार दिलवाया, जबकि अन्य घायल ट्रेन में ही चले गए। घटना के बाद सभी हमलावर गोठरा और फखरपुर के रेलवे हॉल्टों पर उतरते हुए फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि घटना की सूचना मिल गई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।