अनन्या बनीं गर्ल्स हाईस्कूल की हेड गर्ल
Prayagraj News - प्रयागराज में गर्ल्स हाईस्कूल एंड कॉलेज के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि अभिषेक भारती ने हेड गर्ल अनन्या समेत सभी को शपथ दिलाई। छात्राओं ने स्कूल के मानकों को बनाए रखने और...

प्रयागराज। शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए गर्ल्स हाईस्कूल एंड कॉलेज के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीसीपी (सिटी) अभिषेक भारती ने हेड गर्ल अनन्या समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। छात्रा पदाधिकारियों ने जीएचएस के मानकों को बनाए रखने की शपथ ली और वादा किया कि वे जिस पद के लिए चुनी गईं हैं, उसे ईमानदारी से निभाएंगी और अपनी पूरी क्षमता के साथ सहयोग में काम करेंगी। मुख्य अतिथि ने नेतृत्व, अनुशासन और टीम वर्क के महत्व पर जोर दिया। प्रिंसिपल डॉ. विनीता यूसेबियस ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को स्कूल के मूल्यों और लोकाचार को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने उन्हें बड़े सपने देखने, कड़ी मेहनत करने और विनम्र रहने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।