Havan Yajna and Grand Feast Conclude at Budhakedar Temple on Gudi Padwa प्रतापनगर में ग्रामीणों ने लिया बाबा बूढ़ाकेदार का आशीर्वाद, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsHavan Yajna and Grand Feast Conclude at Budhakedar Temple on Gudi Padwa

प्रतापनगर में ग्रामीणों ने लिया बाबा बूढ़ाकेदार का आशीर्वाद

प्रतापनगर क्षेत्र के बूढ़ाकेदार मंदिर में घ्वैड़ संक्रांति के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का समापन हुआ। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने हवन में आहुति दी। पुजारी टीकाराम ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 14 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
प्रतापनगर में ग्रामीणों ने लिया बाबा बूढ़ाकेदार का आशीर्वाद

प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रैका धारमंडल के पटूडी के बूढ़ाकेदार मंदिर में घ्वैड़ संक्रांति के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे का समापन हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर बूढ़ाकेदार का आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों की ओर से आयोजित तीन दिवसीय भव्य आयोजन में दूर दराज से पहुंचे ग्रामीणों ने भाग लिया। मंदिर के पुजारी टीकाराम ने कहा कि, बूढाकेदार बाबा के मंदिर में जो भी भक्त सच्चे ह्रदय से अपनी मनोकामना लेकर आता है, बाबा बूढ़ाकेदार उसकी मनोकामना पूरी करते हैं। समापन के अवसर पर मंदिर समिति की ओर से आयोजित विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक विजय सिह पंवार, नगर पालिका टिहरी अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, ब्लॉक प्रशासक प्रदीप रमोला, बूढाकेदार नाथ के औतारिया भीम सिह नेगी, विनोद सिंह नेगी, जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, गंभीर सिंह, अजय प्रताप, महावीर सिंह, धनी रावत, मंगल सिंह, सब्बल सिंह, मनीष नेगी, रमेश रतूडी, धनवीर नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।