Tragic Death of Night Watchman Found Hanging from Truck Bumper फांसी पर लटका मिला अधेड़ का शव, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Death of Night Watchman Found Hanging from Truck Bumper

फांसी पर लटका मिला अधेड़ का शव

Pratapgarh-kunda News - बाघराय में चौकीदारी करने गए 53 वर्षीय बड़े लाल यादव का शव ट्रक के बंपर में लटका मिला। वह अविवाहित थे और 15 वर्षों से गांव की सरकारी दुकान पर चौकीदार का काम कर रहे थे। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 14 May 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
फांसी पर लटका मिला अधेड़ का शव

बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। चौकीदारी करने गए अधेड़ का शव रात में ट्रक के बंपर में फांसी पर लटका मिला। घटना की जानकारी सुबह होने पर हड़कंप मच गया। अधेड़ का अंतिम संस्कार भाई भतीजों ने किया। बाघराय थाना क्षेत्र के नेवादा टेकी पट्टी गांव निवासी 53 वर्षीय बड़े लाल यादव के माता-पिता की मौत हो चुकी है। बड़े लाल अविवाहित थे। बीते 15 वर्षों से गांव के सरकारी दुकान पर चौकीदार का काम करता था। मंगलवार शाम वह चौकीदारी के लिए घर से दुकान को निकला। सुबह उसका शव वहां खड़ी ट्रक के पीछे बंपर से फंदे पर लटका मिला। बुधवार सुबह भतीजा विद्यासागर मौके पर पहुंचा तो चाचा की हालत देख अवाक रह गया।

परिजन मृतक का शव उतारकर घर ले गए। बगैर पुलिस को खबर दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई छोटेलाल, बहन सीमा, सुनीता, मनोरमा का रो-रो कर हाल बेहाल है। एसओ प्रदीप कुमार ने कहा कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए शव अंतिम संस्कार को दे दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।