परीक्षाफलों में मिल रही गड़बड़ी पर एनएसयूआई नाराज
एनएसयूआई ने सोबन सिंह जीना विवि में परीक्षाफलों में हो रही गड़बड़ियों पर आपत्ति जताई है। छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन भेजा है, जिसमें 60 प्रतिशत परीक्षाफलों में त्रुटियां बताई गई हैं। यदि समस्या का...

परीक्षाफलों में लगातार हो रही गड़बड़ी पर एनएसयूआई ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा है। इसमें त्रुटियां जल्द ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाध्यक्ष कमलेश गड़िया के नेतृत्व में छात्र बुधवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां कैंपस निदेशक से मुलाकात की। उन्हें कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि विवि ने जितने भी परीक्षाफल घोषित किए हैं उनमें से लगभग 60 प्रतिशत परीक्षाफलों में गड़बड़ियां हैं। पूर्व में भी वह कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विवि कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।
लगातार गड़बड़ियां मिल रही हैं। परीक्षाफलों में सुधार नहीं होने से छात्र-छात्राएं प्रवेश फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं। न ही परीक्षा के लिए आवेदन कर पा रहे हैं। छात्रों के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। इस तरह की गड़बड़ियों को अब सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कुलपति से जल्द समस्या के समाधान की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। इस मौके पर प्रेम दानू, सागर जोशी, पंकज पपोला, ललित कुमार, राहुल बाराकोटी, नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।