Tehri Police Arrests Liquor Smugglers with Illegal Alcohol Seizures पुलिस ने अवैध शराब को लेकर की कार्रवाई, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTehri Police Arrests Liquor Smugglers with Illegal Alcohol Seizures

पुलिस ने अवैध शराब को लेकर की कार्रवाई

टिहरी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 8 बोतल, 31 पव्वे और 17 लीटर कच्ची शराब के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चम्बा, हिंडोलाखाल और थत्युड़ थाना क्षेत्रों में कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 14 May 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने अवैध शराब को लेकर की कार्रवाई

टिहरी पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के तहत तीन अलग-अलग मामलों में टिहरी पुलिस ने 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब वाहन सहित, 8 बोतल और 31 पव्वे और 17 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है। यह जानकारी देते हुए पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि थाना चम्बा, हिंडोलाखाल व थाना थत्युड़ के तहत कार्यवाही कर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। विशेष अभियान के तहत बीती रात्रि में उत्तरकाशी रोड से मुखबिर की सूचना पर आरोपी अंकित सकलानी पुत्र सत्यानंद सकलानी निवासी ग्राम ग्राम दांग तल्ला कापल पानी थाना कोतवाली नई टिहरी को कार सहित 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

जबकि एक अन्य मामले में चेकिंग के दौरान हिंडोला खाल पुलिस ने मसान गांव तिराह के पास आरोपी रामलाल पुत्र गैना दास निवासी नागचौंद पोस्ट जामनीखाल थाना हिंडोला खाल को 8 बोतल व 31 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर थाना थत्यूड़ पुलिस ने 17 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी जगत सिंह निवासी नैनबाग को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी मामलों में पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।