15 दिन के भीतर ऋण का निस्तारण करेंगे बैंक
Prayagraj News - प्रयागराज में, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत, बैंकों को 15 दिन के भीतर बचे ऋण आवेदनों का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। सीडीओ हर्षिका सिंह ने सभी बैंकों की स्थिति को खराब पाया और अंतिम...

प्रयागराज। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बचे ऋण आवेदनों का निस्तारण बैंक 15 दिन के भीतर करेंगे। सीडीओ ने सभी बैंकों को निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। मंगलवार को सीडीओ हर्षिका सिंह ने कलक्ट्रेट जन मिलन सभागार कक्ष में योजना की समीक्षा की तो योजना के समन्वयक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ही 423 आवेदनों में केवल 13 ऋण स्वीकृत किए थे। सभी बैंकों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। सीडीओ ने बैंकर्स को अंतिम चेतावनी दी कि अनावश्यक न तो आवेदन निरस्त करें और न ही ऋण स्वीकृत करने में अधिक समय लगाएं। स्थिति में सुधार न होने पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
बुधवार को सीडीओ ने एलडीएम को पत्र भेजकर सभी बैंकों को 15 दिन के भीतर ऋण के लिए बचे आवेदनों का निस्तारण करने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।