IIT Roorkee Experts to Determine Location for New Railway Bridge in Prayagraj आईआईटी रुड़की की टीम तय करेगी यमुना में कहां बनेगा रेल पुल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIIT Roorkee Experts to Determine Location for New Railway Bridge in Prayagraj

आईआईटी रुड़की की टीम तय करेगी यमुना में कहां बनेगा रेल पुल

Prayagraj News - प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। यमुना में प्रस्तावित नए रेल पुल की सही जगह तय करने की जिम्मेदारी आईआईटी रुड़की की विशेषज्ञ टीम को सौंपी गई है। रुड़की की

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी रुड़की की टीम तय करेगी यमुना में कहां बनेगा रेल पुल

प्रयागराज। पीयूष श्रीवास्तव यमुना में प्रस्तावित नए रेल पुल की सही जगह तय करने की जिम्मेदारी आईआईटी रुड़की की विशेषज्ञ टीम को सौंपी गई है। रुड़की की टीम यह भी जांचेगी कि कहीं नया पुल बनने से 160 साल पुराने मौजूदा पुल को कोई खतरा तो नहीं होगा। इसके बाद नए पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा। नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर तीसरी लाइन का काम चल रहा है। मुम्बई रूट के लिए भी तीसरी लाइन का बजट पास हो चुका है। छिवकी से प्रयागराज जंक्शन आने के लिए यमुना पर सिर्फ एक रेल पुल है, जो कि 160 साल पुराना है।

इस पुल के पास ही यमुना पर नया रेल पुल बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज मंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और पुल निर्माण के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है। अब नए पुल के लिए सर्वे कार्य शुरू हो गया है। प्रस्तावित पुल जीवन ज्योति अस्पताल के पास से शुरू होकर ईसीसी के बगल से शुआट्स तक जाएगा। इस पुल के लिए सर्वे तेजी हो रहा है। लेकिन उसके पहले यमुना में रेलवे पुल का पिलर कहां पर स्थापित होगा, इसकी जांच के लिए एक्सपर्ट आएंगे। रेलवे ने यह जिम्मेदारी आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों को दी है। 2031 में प्रयागराज में प्रस्तावित कुम्भ मेले से पहले इस पुल को तैयार करने का लक्ष्य है। प्रयागराज-मुंबई रेल मार्ग पर तीसरी लाइन के लिए यह पुल अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए रेलवे इसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करना चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।