Father-Daughter Attack Lawyer in Bulandshahr Court Investigation Underway बुलंदशहर : महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFather-Daughter Attack Lawyer in Bulandshahr Court Investigation Underway

बुलंदशहर : महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक पिता-पुत्री ने न्यायालय परिसर में महिला अधिवक्ता पर हमला कर दिया। पिता ने महिला का गला चुन्नी से घोंटने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। अन्य अधिवक्ताओं की मदद से पीड़िता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 14 May 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में न्यायालय परिसर में एक पिता-पुत्री ने महिला अधिवक्ता पर हमला कर दिया और चुन्नी से गला घोंटते हुए जान से मारने का प्रयास किया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में न्यू राजनगर निवासी अधिवक्ता रविन्द्र राजौरा ने तहरीर देकर बताया कि त्वरित न्यायालय (जू.डी.) सिविल जज द्वितीय के न्यायालय में एक घरेलू हिंसा के वाद में प्रतिवादी मोहित से जिरह होनी थी। वह अपने साथी अधिवक्ता रोहित के साथ प्रतिवादी मोहित को लेकर वाद पैरवी हेतु न्यायालय जा रहे थे। वहां सामने से अंजू एवं उसके पिता विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रिसोडा (सलेमपुर) आ रहे थे।

उसी दौरान उनकी जूनियर एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता तुलसी चौधरी ने आकर विधिक परामर्श करना चाहा। आरोप है कि तुलसी चौधरी को देखते ही अंजू और उसके पिता विजेन्द्र सिंह ने उन पर हमला कर दिया। विजेन्द्र सिंह ने तुलसी का गला चुन्नी से घोंटना शुरू कर दिया और अंजू ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। हमले में तुलसी बेहोश हो गई। शोर सुनकर कई अधिवक्ता आ गए, जिस पर अंजू और उसके पिता न्यायालय के अंदर घुस गए। अधिवक्ता रविंद्र राजौरा ने बताया कि अगर अन्य अधिवक्ता मौके पर नहीं आते तो आरोपी पक्ष पीड़िता तुलसी चौधरी की हत्या करने में सफल हो जाते। आरोप है कि अंजू व उसके पिता अन्य मुकदमे में पहले ही उनके साथ भी अभद्रता कर चुके हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।