इसी साल से भवनस्वामियों को मिलेगा गृहकर, पानी-सीवर का एक बिल
Prayagraj News - प्रयागराज में भवनस्वामियों को चालू वित्तीय वर्ष से गृहकर, पानी और सीवर का एकीकृत बिल मिलेगा। नगर निगम और जलकल विभाग ने एकीकृत बिल भेजने की तैयारी शुरू की है। पहली बार बिल अलग-अलग जमा करने की अनुमति...

प्रयागराज। शहर के भवनस्वामियों को चालू वित्तीय वर्ष से गृहकर, पानी और सीवर का एकीकृत बिल मिलेगा। शासन के आदेश पर नगर निगम और जलकल विभाग ने भवनस्वामियों को एक बिल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि पहली बार एकीकृत बिल मिलने के पहले भवनस्वामी पूर्व की भांति गृहकर और पानी-सीवर का बिल अलग-अलग जमा कर सकते हैं। लगभग 17 साल पूर्व जलकल विभाग का नगर निगम में विलय होने के बाद भी भवनस्वामियों को गृहकर और पानी सीवर का बिल अलग-अलग भेजा जा रहा है। पार्षद इसका विरोध कर रहे थे। अब नगर विकास विभाग ने पिछले दिनों भवनस्वामियों को एकीकृत बिल बिल देने का आदेश जारी किया।
इसके बाद नगर निगम और जलकल ने एक बिल भेजने की तैयारी शुरू कर दी। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि एक बिल वितरण के बाद नगर निगम और जलकल के कर्मचारी एक साथ गृहकर, पानी-सीवर बिल की वसूली भी करेंगे। बिल जारी होने के पहले भवनस्वामी 31 जुलाई तक चालू वित्तीय वर्ष का गृहकर जमा कर 10 फीसदी छूट का लाभ ले सकते हैं। इसी प्रकार पानी और सीवर के बकाए पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।