सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के रॉयल हाईज सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रबंधक रंजीत जायसवाल के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह आयोजित...
कुंडा, संवाददाता। रॉयल हाईज सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। बुधवार को प्रबंधक रंजीत जायसवाल के निर्देशन में स्कूल में सम्मान समारोह हुआ। प्रबंधक ने 10वीं में 94.4 प्रतिशत अंक पाने वाली इल्मा आरिफ, श्रेया केसरवानी 93.8 प्रतिशत, उत्कर्ष मौर्या 93.6 प्रतिशत, निशि 92.8 प्रतिशत, चेतना 91.2 प्रतिशत, अर्पिता 90.4 प्रतिशत समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर सह प्रबंधक सौरभ जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधा जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉ. आमिर वसीम, सागर, भट्टाचार्य, जफर आलम, संदीप पांडेय, रोशनी, कृष्णा सिंह, संजीव यादव, गौरव, अभय, तस्लीम, नीरज, हेमंत, शिवम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।