Inauguration of Bridge Under Chief Minister s Rural Bridge Scheme in Pakuridia विधायक ने किया उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsInauguration of Bridge Under Chief Minister s Rural Bridge Scheme in Pakuridia

विधायक ने किया उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन

पाकुड़िया। एसंविधायक ने किया उच्चस्तरीय पुल का उद्दघाटन विधायक ने किया उच्चस्तरीय पुल का उद्दघाटन विधायक ने किया उच्चस्तरीय पुल का उद्दघाटन विधायक ने क

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 14 May 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने किया उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन

पाकुड़िया। प्रखंड अन्तर्गत बालीडीह से खजूरडंगाल के बीच नाला स्थित मातकोम घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से बनाए गए पुल का उद्घाटन बुधवार को महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि इस पुल के बनने से पाकुड़िया प्रखंड के दर्जनों गांव प्रखंड मुख्यालय से जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की चिर प्रतिक्षित मांग पूरी हुई है। पूर्व में यहां के लोग बरसात के दिनों में कोसों दूर से घूम कर आना जाना करते थे।

परंतु इस पुल के बन जाने से आज निश्चित तौर पर इन गांव का समुचित विकास हो पाया। उन्होंने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जो भरोसा उन पर जताया है उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और भविष्य में भी करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समस्याएं बहुत हैं परंतु उन समस्याओं का एक-एक कर प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बंधित पंचायत के मुखिया और ग्राम प्रधान ने भी संबोधित किया और विधायक के कार्यों की सराहना की। मौके पर प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी, अशोक भगत, मुनीराम मरांडी, मुसुच मुखिया, शिबलाल टुडू, लक्ष्मण भगत उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।