Small Traders Protest Against Online Business Impact on Local Markets भारतीय बाजारों पर 32 प्रतिशत विदेशी कंपनियों का कब्जा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSmall Traders Protest Against Online Business Impact on Local Markets

भारतीय बाजारों पर 32 प्रतिशत विदेशी कंपनियों का कब्जा

Prayagraj News - ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे व्यापारियों की स्थिति खराब हो रही है। कटरा व्यापार संघ ने विरोध प्रदर्शन किया और विदेशी कंपनियों पर भारतीय बाजार पर 32 प्रतिशत कब्जा करने का आरोप लगाया। व्यापार संघ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय बाजारों पर 32 प्रतिशत विदेशी कंपनियों का कब्जा

फोटो प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे व्यापारियों की हालत बिगड़ती जा रही है। कटरा व्यापार संघ ने ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। आरोप लगाया कि विदेशी कंपनियों ने भारतीय बाजार पर 32 प्रतिशत कब्जा कर रखा है। इसके कारण छोटे व्यापारियों की कमर टूट गई है। कटरा व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी उपभोक्तओं से निवेदन करेंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग न करें। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी, डॉ. डॉ रंजन बाजपेई, उमेश केसरवानी, सोनिका अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, सुधीर चौरसिया, विकास केसरवानी, विकास गुप्ता आदि ने अपनी बात रखी।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह विभूती नारायण द्विवेदी ने की। विरोध के दौरान संजय अग्रवाल, उमेश केसरवानी, पवन सोनी, अभिषेक गुप्ता, सौरभ सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, सुहेल अहमद, विकास गुप्ता ,मनोज जायसवाल तथा संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।