Kia sales breakup april 2025 लोग सेल्टोस और 7-सीटर कैरेंस की बात करते रहे, इधर नंबर-1 बन गई ये सस्ती SUV; ये न्यू सिरोस भी नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia sales breakup april 2025

लोग सेल्टोस और 7-सीटर कैरेंस की बात करते रहे, इधर नंबर-1 बन गई ये सस्ती SUV; ये न्यू सिरोस भी नहीं

कंपनी के लिए हर बार की तरह सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। साल के पहले तीन महीने के दौरान इसकी सेल्स अप्रैल में सबसे ज्यादा रही। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
लोग सेल्टोस और 7-सीटर कैरेंस की बात करते रहे, इधर नंबर-1 बन गई ये सस्ती SUV; ये न्यू सिरोस भी नहीं

किआ मोटर्स इंडिया की अप्रैल 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी के लिए पिछले महीने की सेल्स के आंकड़े बेहतर रहे। दरअसल, कंपनी के लिए हर बार की तरह सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। साल के पहले तीन महीने के दौरान इसकी सेल्स अप्रैल में सबसे ज्यादा रही। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। दूसरी तरफ, सेल्टोस की सेल्स पिछले 4 महीने से स्थिर आंकड़े पर बनी हुई है। हालांकि, सिरोस की एंट्री ने कंपनी की सेल्स को बेहतर किया है। हालांकि, कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडल की सेल्स ने निराश किया है।

किआ सेल्स ब्रेकअप अप्रैल 2025
मॉडलजनवरी 2025फरवरी 2025मार्च 2025अप्रैल 2025
सोनेट7,1947,5987,7058,068
सेल्टोस6,4706,4466,5256,135
कैरेंस5,5225,3185,5125,259
सिरोस--5,0154,000
कार्निवल293239230161
EV6005200
EV9--180
टोटल19,47919,60125,52523,623

किआ के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो सोनेट की जनवरी में 7,194 यूनिट, फरवरी में 7,598 यूनिट, मार्च में 7,705 यूनिट और अप्रैल में 8,068 यूनिट बिकीं। सेल्टोस की जनवरी में 6,470 यूनिट, फरवरी में 6,446 यूनिट, मार्च में 6,525 यूनिट और अप्रैल में 6,135 यूनिट बिकीं। कैरेंस की जनवरी में 5,522 यूनिट, फरवरी में 5,318 यूनिट, मार्च में 5,512 यूनिट और अप्रैल में 5,259 यूनिट बिकीं। सिरोस की मार्च में 5,015 यूनिट और अप्रैल में 4,000 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:अर्टिगा के सामने नहीं टिक पा रही ये 7-सीटर कार, अप्रैल में इसे 6 ग्राहक मिले

कार्निवल की जनवरी में 293 यूनिट, फरवरी में 239 यूनिट, मार्च में 230 यूनिट और अप्रैल में 161 यूनिट बिकीं। EV6 की जनवरी में 0 यूनिट, फरवरी में 0 यूनिट, मार्च में 520 यूनिट और अप्रैल में 0 यूनिट बिकीं। EV9 की मार्च में 18 यूनिट और अप्रैल में 0 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने जनवरी में टोटल 19,479 यूनिट, फरवरी में 19,601 यूनिट, मार्च में 25,525 यूनिट और अप्रैल में 23,623 यूनिट बिकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।