शास्त्री नगर में टूटी पड़ी पाइपलाइन, इलाके में पानी भरा
Kanpur News - शास्त्री नगर में टूटी पड़ी पाइपलाइन, इलाके में पानी भरा शास्त्री नगर में टूटी पड़ी पाइपलाइन, इलाके में पानी भरा
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 14 May 2025 07:16 PM

कानपुर। शास्त्रीनगर में ब्लॉक नंबर 390 व 392 के बीच मुख्य पेयजल पाइपलाइन टूटने से इलाका जलमग्न है। लगातार चार दिनों से यहां पानी बह रहा है। इलाकाई लोगों के मुताबिक, जलकल अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी कपूर चंद्र ने बताया, चार दिन पहले पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। इसी दौरान मेन पाइपलाइन टूट गई। इलाका जलमग्न है और घरों में पानी भरने लगा है। इससे सीवर लाइन बिछाने का काम और इंटरलॉकिंग का काम भी रुक गया है। मलबा सड़क पर पड़ा हुआ है। इलाके में घरों तक पानी न पहुंचने से पानी की भी किल्लत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।