आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
Shamli News - थाना भवन नगर के एलआईसी मिनी ऑफिस पर एक विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राहुल आर्य ने किया, जिसमें 100 मरीजों को निशुल्क चिकित्सा...

थाना भवन नगर मे स्थित एलआईसी मिनी ऑफिस पर एक विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व उत्तराखंड के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राहुल आर्य ने किया। शिविर में लगभग 100 मरीजों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। थानाभवन नगर के मोहल्ला टंकी रोड पर स्थित एक एलआईसी मिनी ऑफिस पर आयोजित विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर नेतृत्व कर रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राहुल आर्य ने बताया कि इस शिविर में अधिकतर मरीज लीवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित पाए गए, जिन्हें उचित आयुर्वेदिक उपचार और परामर्श प्रदान किया गया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर घर तक आयुर्वेद पहुंचे, क्योंकि समय रहते आयुर्वेदिक उपचार से कई गंभीर बीमारियों का समाधान संभव है।
यदि पीलिया का समय पर इलाज न किया जाए, तो यह लीवर कैंसर का रूप ले सकता है। थाना भवन क्षेत्र में डॉ. राहुल आर्य का तीसरा चिकित्सा शिविर था। देश सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने घोषणा की कि देश की सेवा में लगे सभी फौजी भाइयों को वे निशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे। शिविर के सफल आयोजन में सुशील सैनी, विनय गौतम, शिवराम मास्टर , नरेश शर्मा, अभिषेक, सुशील मालिक आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।