फौजी को लोन दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना की पुलिस ने फौजी को 10 लाख रुपये लोन दिलाने पुलिस ने फौजी को 10 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करन

आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना की पुलिस ने फौजी को 10 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। फौजी वाराणसी जनपद का निवासी है। वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी राहुल कुमार गुप्ता आर्मी के जवान हैं। उन्हें 10 लाख रुपयों की जरूरत थी। उन्हें एक व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि राजेंद्र प्रसाद निवासी टंडवा थाना कंधरापुर कर्ज दे सकता है। राहुल ने उस नंबर पर फोन किया। राजेंद्र रुपये देने के लिए तैयार हो गया। राहुल को आजमगढ़ रोडवेज बुलाया।
सिक्योरिटी के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने 16 अप्रैल 2023 को गुगल पे के माध्यम से भुगतान कर दिया। इसके बाद राजेंद्र ने एक ब्लैंक चेक भी लिया। शाम तक 10 लाख रुपये देने की बात कही। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। काफी समय बीत जाने के बाद भी पीड़ित को रुपये नहीं मिले। इसके बाद पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई थी। एसपी के आदेश पर कंधरापुर थाना की पुलिस आरोपी राजेंद्र प्रसाद निवासी टंडवा थाना कंधरापुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।