Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsMultiple Injuries in Accidents Involving Vehicles in Fatehpur
चार हादसों में पांच हुए घायल
Fatehpur News - फतेहपुर के तेंदुली गांव में आधी रात को डंफर की टक्कर से वैन में सवार रोहित और प्रदीप घायल हो गए। उन्हें सीएचसी भेजा गया। महरहा रोड पर बाइक सवार शिवकरण और कुंवरपुर रोड पर एक महिला श्याम कली भी घायल...
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 15 May 2025 01:41 AM

फतेहपुर। क्षेत्र के तेंदुली गांव में आधी रात डंफर की टक्कर से वैन में सवार रोहित, प्रदीप निवासी अमौली थाना चांदपुर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से रोहित को रेफर कर दिया गया। महरहा रोड बाईपास के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक शिवकरण निवासी जनता घायल हो गया। कुंवरपुर रोड फायर स्टेशन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रही अधेड़ महिला श्याम कली निवासी गुलाबपुर घायल हो गई। जिसको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं कुंदनपुर के पास चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार रूप शर्मा निवासी लंका रोड घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।