बाइक से गिरकर छात्रा की मौत
सकरा में मंगलवार को एक पीजी की छात्रा खुशी परवीन की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। वह मुजफ्फरपुर से घर लौट रही थी जब बाइक बकरी को बचाने के दौरान गिर गई। गंभीर चोट के कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 15 May 2025 01:42 AM

सकरा। दोनमा सोनार टोला के पास मंगलवार को बाइक से गिरकर एक पीजी की छात्रा की मौत हो गई। दोनमा गांव के मो. गुलाम गौस की 25 वर्षीय पुत्री खुशी परवीन मुजफ्फरपुर से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देकर अपने भाई के साथ घर लौट रही थी। खुशी के भाई ने बताया कि शहर से लौटने के दौरान गांव के पास सोनार टोला में बकरी को बचाने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क पर गिरने के कारण खुशी को गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सकरा थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।