पेयजल व्यवस्था सुधारने को बदले गए नलकूप ऑपरेटर
Agra News - गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति में लापरवाही के चलते नगर पालिका प्रशासन ने नलकूप आपरेटरों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। सभी आपरेटरों को नए स्थान पर समय पर उपस्थित रहने और नलकूप संचालित करने...

भीषण गर्मी की मौसम में शहर में पेयजलापूर्ति को लेकर नलकूप आपरेटरों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर नगर पालिका प्रशासन ने संज्ञान लिया है। नलकूलों पर तैनात आपरेटरों के कार्य क्षेत्रों में ईओ ने फेरबदल किया है। सभी को अपने नए तैनाती स्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर नलकूप संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नलकूप आपरेटरों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल संबंधी पत्र नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने जारी किया है। इस पत्र के मुताबिक नलकूप आपरेटर शोएब खान, विजेंद्र, संजय शर्मा, राधेश्याम, मोहम्मद शाहिद, विनोद कुमार, ब्रजेश कुमार, जमील, छोटे सिंह, राम सिंह, नन्नू, राजकुमार यादव को बदला गया है।
अधिशासी अधिकारी के मुताबिक गर्मी में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए नलकूपों का संचालन ठीक ठाक किये जाने हैं। कुछ ऑपरेटरों के कार्य में ढील बरतने की शिकायतें मिल रही थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।