पेट्रोल टैंकर और ट्रक में हुई टक्कर, अफरातफरी
Bijnor News - हाईवे पर चुंगी नंबर पांच के पास पेट्रोल टैंकर और ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे। टक्कर से हाईवे पर जाम लग गया, लेकिन गनीमत रही कि पेट्रोल लीकेज नहीं हुआ।...
हाईवे पर चुंगी नंबर पांच के निकट पेट्रोल टैंकर और ट्रक की हुई टक्कर से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। एहतियात के लिए मौके पर अग्निशमन की गाड़ी भी बुलाई गई। हाईवे पर हादसे से जाम की स्थिति बन गई। सिकंदराबाद निवासी धनवीर हाईवे स्थित चुंगी नंबर पांच के निकट एक दुकान पर सीमेंट ट्रक से उतार कर धामपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही उसने ट्रक को हाईवे पर चढ़ाया, तभी काशीपुर की ओर से पेट्रोल लेकर देहरादून की ओर जा रहे टैंकर से उसकी टक्कर हो गई।
टक्कर होते ही हाईवे पर दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अप्रिय स्थिति होने से निपटने के लिए अग्निशमन की गाड़ी बुला ली गई। गनीमत रही कि पेट्रोल लीकेज नहीं हुआ। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया। हाइड्रो की मदद से दोनों वाहन को का हटाया गया। मौके पर भारी पुलिस तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।