मृत गोवंश को खुले में डालने का आरोप
Muzaffar-nagar News - भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम जयेंद्र सिंह को शिकायत पत्र सौंपा जिसमें नगर पंचायत जानसठ में गौशाला के छोटे गोवंश की मृत्यु और उनके शवों को गांव ढ़ांसरी के शमशान घाट पर फेंके जाने की समस्या पर ध्यान...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में एसडीएम जयेंद्र सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर पंचायत जानसठ में पुरानी पानी की टंकी पर गौशाला बनी है। गौशाला के छोटे-छोटे गोवंश के बीमार होने के कारण उनकी मृत्यु होने पर नगर पंचायत कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर गांव ढ़ांसरी की रोड पर स्थित वाल्मीकि समाज के शमशान घाट पर डंपिंग हाउस पर फेंक आते हैं। मृत पशुओं की कुत्ते बड़ी दुर्दशा करते हैं। उनकी गंदगी से बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि मृत पशुओं के जमीन में दबाने के लिए शासन से पैसे भी आते हैं।
इससे हिन्दू समाज के लोगों को बहुत ठेस पहुंच रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम जयेंद्र सिंह ने अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा को जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किए हैं। अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि आसपास के ग्रामीण भी मृत पशुओं को वहां पर डाल जाते हैं। कई बार हम पहले भी मृत पशुओं को दबवा चुके हैं। इस प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिकायती पत्र देने वालों में विशु पाल, रोहित खत्री, गौरव वाल्मीकी, सुनील कश्यप, अंशुल प्रजापति ,अक्षय कंसल, प्रदीप राणा, प्रशांत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।