ARPs Exam Results Announced 35 Teachers to Participate in Interviews Following Micro Teaching माइक्रो टीचिंग में एक शिक्षक बाहर, साक्षात्कार के लिए 35 चयनित, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsARPs Exam Results Announced 35 Teachers to Participate in Interviews Following Micro Teaching

माइक्रो टीचिंग में एक शिक्षक बाहर, साक्षात्कार के लिए 35 चयनित

Muzaffar-nagar News - एआरपी की परीक्षा में 12 शिक्षक हुए थे फेल, 48 ने दी थी परीक्षा माइक्रो टीचिंग में एक शिक्षक बाहर, साक्षात्कार के लिए 35 चयनितमाइक्रो टीचिंग में एक शि

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
माइक्रो टीचिंग में एक शिक्षक बाहर, साक्षात्कार के लिए 35 चयनित

एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद मंगलवार को डाइट में माइक्रो टीचिंग हुई। माइक्रो टीचिंग के लिए लिखित परीक्षा में पास हुए 36 शिक्षकों में एक शिक्षक बाहर हो गया। अब शुक्रवार को होने वाले एआरपी के साक्षात्कार में 35 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से सीडीओ बैठेंगे। एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य संजय रस्तोगी के नेतृत्व में हुई थी। इस परीक्षा में 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पंजीकरण था, लेकिन परीक्षा के समय 18 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद 48 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया।

बीएसए संदीप कुमार के शहर से बाहर होने के कारण डाइट प्राचार्य ने डीसी सुशील कुमार को पास और फेल शिक्षकों की संख्या का ब्यौरा सौंप दिया था। बीएसए के लौटने के बाद डाइट में लिखित परीक्षा में पास 36 शिक्षकों की वीडियो ग्राफी के साथ माइक्रो टीचिंग हुई, जिसमें से एक शिक्षक और बाहर हो गया। इसके बाद 35 शिक्षकों का चयन सीडीओ के सामने होने वाले साक्षात्कार के लिए हुआ। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि साक्षात्कार के लिए 35 शिक्षक चयनित हुए है, जो शुक्रवार को विकास भवन में एआरपी पद के साक्षात्कार में भाग लेंगे। इस परीक्षा में 12 शिक्षक लिखित परीक्षा में फेल होने के कारण पहले ही चरण में बाहर हो गए है। साक्षात्कार में सफल शिक्षकों को एआरपी बनाया जाएगा। बता दें कि एआरपी साक्षात्कार के लिए अंग्रेजी विषय से केवल एक ही शिक्षक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।