salma hayek swimsuit photo shoot at the age of 58 age watch 10 most gorgeous photos 58 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने कराया बोल्ड फोटोशूट, 10 फोटोज जिनसे मची सनसनी
Hindi Newsफोटोमनोरंजन58 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने कराया बोल्ड फोटोशूट, 10 फोटोज जिनसे मची सनसनी

58 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने कराया बोल्ड फोटोशूट, 10 फोटोज जिनसे मची सनसनी

उम्र सिर्फ एक नंबर है… यह बात एक बार फिर से इस एक्ट्रेस ने साबित कर दी। मोहतरमा ने 58 साल की उम्र में ऐसा फोटोशूट करवाया है कि 20-30 साल के लोगों को कॉम्प्लैक्स हो रहा है।

Kajal SharmaWed, 14 May 2025 01:02 PM
1/10

सलमा हायेक ने ढाया कहर

हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। सलमा ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मैगजीन के लिए कवर शूट करवाया है। उन्होंने इसके बीटीएस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। यहां देखें उनकी 10 तस्वीरें।

2/10

सलमा का सेक्सी कवरशूट

58 साल की सलमा हायेक की ये तस्वीरें देखकर हर कोई शॉक्ड है। लोग लिख रहे हैं कि उनके लिए उम्र मानो थम सी गई है।

3/10

शूट पर क्या बोलीं सलमा

सलमा ने इस शूट के बारे में Today से बातचीत की। वह बोलीं, 'मैं यह मैगजीन देखती थी और जानना चाहती थी कि इस बार कौन सी गॉर्जियस मॉडल को कवर पर जगह मिली है।'

4/10

नहीं सोचा था कि…

शूट के बारे में सलमा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा ता कि वह कभी इसके कवर पर आ सकती हैं।

5/10

मॉडल जैसी नहीं है बॉडी

सलमा ने कहा, 'मेरी बॉडी मॉडल जैसी नहीं है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ये मौका तब मिलेगा जब मैं 58 साल की होऊंगी। मेरे लिए भी यह शॉकिंग है।'

6/10

पूल में दिए सेक्सी पोज

सलमा पूल में अठखेलियां करती दिख रही हैं। उन्होंने कई धड़कने बढ़ाने वाले पोज दिए हैं।

7/10

उम्र को लेकर रहता है डाउट

फोटो शूट के बारे में सलमा ने बताया कि उनकी जनरेशन की मैक्सिन महिलाओं को लगता है कि 35 साल का होते ही उन्हें नकार दिया जाएगा।

8/10

एंजॉय किया शूट

सलमा ने बताया कि जब उन्हें यह करने का मौका मिला तो एकदम फ्री होकर शूट को एंजॉय किया।

9/10

सलमा पर फिदा फैन्स

सलमा के शूट पर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 58 साल की सलमा हम 20-30 साल के 90 फीसदी लोगों से ज्यादा अच्छी दिख रही हैं।

10/10

उम्र को दी मात

कई लोग लिख रहे हैं कि सलमा की स्किन, बाल और कर्व्स देखकर जरा भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह 60 साल की होने वाली हैं।