Farmers Outraged as Thieves Steal Copper Wires from Three Tube Wells किसानों की ट्यूबवेलों में चोरी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Outraged as Thieves Steal Copper Wires from Three Tube Wells

किसानों की ट्यूबवेलों में चोरी

Muzaffar-nagar News - किसानों की तीन टयूबवेलों में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर विद्युत मोटरों से कॉपर के तार चोरी कर लिए। चोरी की कोशिश भी की गई। इस घटना से किसानों में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
किसानों की ट्यूबवेलों में चोरी

किसानों की तीन टयूबवेलों में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर विद्युत मोटरों को खोलकर उसमें से कॉपर के तार चोरी कर ले गए। चोरों ने एक किसान की टयूबवेल में चोरी का प्रयास किया। चोरी की घटना को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी। मंगलवार की रात्रि को सिखेड़ा निवासी किसान असगर मेहंदी पुत्र अनीश मेहंदी व अमरपाल पुत्र सुक्खा की टयूबवेलों की दीवार तोड़कर उसके अंदर से विद्युत मोटरों को खोलकर कॉपर के तार चोरी करके ले गए। इसी रात्रि को गांव निराना निवासी किसान गय्यूब पुत्र वहाब की टयूबवेल की दीवार तोड़कर उसमें से भी विद्युत मोटर को खोलकर कॉपर के तार चोरी करके ले गए, जबकि किसान कर्मवीर की टयूबवेल में चोरी करने का प्रयास किया।

किसानों को चोरी की घटना का बुधवार की सुबह पता चला। चोरी घटना को लेकर किसानों में रोष व्याप्त हो गया। किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।