बदमाश गहने और चार लाख की नकदी लेकर फरार
क्राइम टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य जरूरी सुराग जुटाए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित घर से बदमाश लाखों रुपये के गहने और चार लाख रुपये लेकर फरार हो गए। गुरु अंगद नगर इलाके में रहने वाले अरविंद शर्मा ने बताया कि वह सात मई को दोपहर करीब 11:45 बजे घर का दरवाजा लॉक करके दिल्ली यूनिवर्सिटी गया था। मां बीमार होने के चलते गली संख्या छह में रह रहे भाई प्रवीण के घर चली गई थी। अरविंद ने बताया कि शाम करीब 7:30 बजे वापस आकर देखा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था। सारा समान घर में बिखरा पड़ा था। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी।
घर से सोने-चांदी के गहने और चार लाख रुपये गायब मिले हैं। क्राइम टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।