Indian Farmers Union to Hold 3-Day Kisan Kumbh in Haridwar from June 16 भाकियू का हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान महाकुंभ 16 जून से, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsIndian Farmers Union to Hold 3-Day Kisan Kumbh in Haridwar from June 16

भाकियू का हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान महाकुंभ 16 जून से

Muzaffar-nagar News - हरिद्वार में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर का आयोजन भाकियू का हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान महाकुंभ 16 जून से भाकियू का हरिद्वार में तीन दिवसीय क

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू का हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान महाकुंभ 16 जून से

भारतीय किसान यूनियन का जून माह में 16 जून से तीन दिवसीय किसान कुंभ हरिद्वार में आयोजित होने जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय अधिवेशन के तहत चिंतन शिविर का आयोजन जाएगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाकियू जिलाध्यक्ष हरिद्वार विजय शास्त्री गढ़वाल, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी और युवा जिलाध्यक्ष लवकुश कुमार को अगले माह 16, 17 व 18 जून को होने वाले (किसान कुंभ) राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर के विषय में दिशा निर्देश दिए हैं। बुधवार को जिला हरिद्वार से जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष सैकड़ों पदाधिकारीयों टिकैत निवास सर्कुलर रोड पर चौधरी राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे। राकेश टिकैत ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि 15 जून 2025 से सभी को जिम्मेदारी दे दी जाएगी और सभी पदाधिकारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वहां खान-पान की व्यवस्था चिकित्सा सुविधा व आराम करने के लिए उचित प्रबंध करेंगे।

चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हर वर्ष इसी माह हरिद्वार में किसान कुंभ का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर में पूरे वर्ष में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा होती है। राकेश टिकैत ने कहा कि हरिद्वार जिले के एक शुगर मिल पर हरियाणा के किसानों का लगभग 50 करोड़ रुपये आज भी बकाया है। इस दौरान उत्तराखंड कोषाध्यक्ष सुकरामपाल सिंह, मुकेश कुमार, आकाश सचदेवा, विनोद तोमर, चमनलाल, आकाश चौधरी, चौधरी शक्ति सिंह, अभिषेक पाल, जतिन बलराम सिंह, योगेंद्र बालियान, नवीन कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।