Anupama 14 May: शाह हाउस से निकल भागेगी माही, गौतम-प्रार्थना को लंदन भेजेगा पराग
Anupama 14 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का 14 मई 2025 का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। कहानी में कई नए ट्विस्ट आएंगे जिसके बाद यह समझना मुश्किल होगा कि प्रार्थना की जान भी बचेगी या नहीं।

Anupama Serial Today Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का 14 मई 2025 का एपिसोड मदर्स डे सेलिब्रेशन के नाम रहेगा, लेकिन साथ ही साथ इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स भी आएंगे। शाह परिवार में बच्चे अनुपमा के लिए मदर्स डे को स्पेशल बनाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान कई गेम्स और गिफ्ट दिन को स्पेशल बनाएंगे। राघव एक गेम में अनुपमा के कटआउट पर बिलकुल ठीक जगह पर बिंदी लगाएगा तो लीला उसे मन ही मन बुरा भला कहेगी। लेकिन जब राघव लीला के पांव छूकर उसे मदर्स डे विश करेगा तो लीला भावुक हो जाएगी।
अकेली शाह हाउस से निकल भागेगी राही
राही और प्रेम भी इस मौके पर पहुंच जाएंगे और अनुपमा के लिए इस दिन को खास बना देंगे। माही जो कि इस खास मौके पर अपनी मां काव्या को बहुत मिस कर रही होगी। वह देखेगी कि अनुपमा और बाकी सभी लोग खुश है, लेकिन उसकी किसी को नहीं पड़ी है। ऐसे में वह एक बड़ा कदम उठाएगी और चोरी छिपे शाह निवास से निकल भागेगी। अनुपमा उसे पूरे घर में खोजेगी तभी उसे माही का फोन आएगा और माही उसे एक खास जगह पर बुलाएगी। वहां पहुंचने पर पता चलेगा कि माही और आर्यन बिना घरवालों को बताए शादी कर रहे हैं।
गौतम-प्रार्थना को लंदन भेज देगा पराग
उधर कोठारी मेंशन में पराग यह ऐलान कर देगा कि उसने लंदन में काम शुरू किया है जिसे वह चाहता है कि गौतम और प्रार्थना मिलकर संभालें। वह कहेगा कि गौतम प्रार्थना को लेकर लंदन चला जाए और वहां पर दोनों अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करें। प्रेम और राही दखल देने की कोशिश करेंगे लेकिन पराग किसी की एक नहीं सुनेगा। बाद में पराग गौतम को अकेले कमरे में बुलाएगा और उसे हिदायत देगा कि उसने भले ही सबके सामने उसे कुछ नहीं कहा, लेकिन अगर उसकी बेटी को कुछ भी हुआ तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
प्रार्थना को सबक सिखाने की ठानेगा गौतम
गौतम चुपचाप पराग की बात मान जाएगा, लेकिन बाहर निकलते ही गुस्से से खौल उठेगा। वह कहेगा कि एक बार लंदन पहुंच जाऊं तो प्रार्थना को सबक सिखाऊंगा। उसकी वजह से ही पहले तो सिर्फ प्रेम और राही बोला करते थे लेकिन अब पराग की भी उसके आगे आवाज निकलने लगी है। साथ ही उसे यह डर भी सता रहा है कि कहीं पराग कंपनी में उसकी पोजिशन ना छीन ले। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।