Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsAdministration Takes Action Against Encroachment in Kanchidham Area
कैंची धाम में दुकानों के अतिक्रमण पर चली जेसीबी
फोटो भवाली। कैंची धाम क्षेत्र में दुकानों के आगे अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की। जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। आनन-फानन में लो
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 14 May 2025 07:27 PM

भवाली। कैंची धाम क्षेत्र में दुकानों के आगे अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की। जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। आनन-फानन में लोगों ने दुकानों के आगे रखा अपना सामान हटाया। एसडीएम तुसार सैनी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम ने मिलकर अतिक्रमण हटाया। एसडीएम ने कहा कि 4 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया है। कुछ दुकानदारों ने समय मांगा है। जो लोग खुद अपना अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उन्हें जेसीबी से हटाया जाएगा। करीब 8 से 10 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया जाना है। इसके बाद पाथ वे बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।