Political Outrage Over MP Minister s Controversial Remarks on Colonel Sofia Qureshi मंत्री के आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजनीतिक दलों में उबाल, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPolitical Outrage Over MP Minister s Controversial Remarks on Colonel Sofia Qureshi

मंत्री के आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजनीतिक दलों में उबाल

Bahraich News - बहराइच में कर्नल सूफिया कुरैशी के ऑपरेशन सिंदूर में योगदान को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर सपा और कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। नेताओं ने मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 15 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री के आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजनीतिक दलों में उबाल

बहराइच,संवाददाता। आपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सूफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश के मंत्री के विवादित टिप्पणी पर राजनीतिक दलों में उबाल है। सपा व कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा है। जिसमें मंत्री पर कानूनी कार्रवाई के साथ मंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। सपा व कांग्रेस का कहना है कि ऐसे बयान देने वाले को भाजपा सरकार में मंत्री का पद मिला है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष अ में पदाधिकारियों ने मध्यम प्रदेश के मंत्री के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

कहा कि भाजपा मंत्री विजय शाह के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकवादियों के ठिकाने को नष्ट करने वाली जांबाज शेरनी कर्नल सोफिया कुरैशी को अपमानित किया गया है। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहने वाले बीजेपी के मंत्री विजय शाह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अमर नाथ शुक्ल ने कहा कि आपरेशन सिंदूर पर पूरा देश व पक्ष - विपक्ष एकमत है। परंतु इस कार्यवाही के बाद देश का माहौल बिगाड़ने की नियत से मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी अशोभनीय है। कुंवर साहब श्रीवास्तव, राघवेन्द्र द्विवेदी , जिलाध्यक्ष कमला सोनी, देवेंद्र श्रीवास्तव, सलमान , एखलाक अहमद , इंद्र कुमार यादव, नदीम अहमद, फरीद हुसैन, हीरा लाल राव, मो अल्ताफ, त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी मौजूद रहे । सपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मन्नू देवी के नेतृत्व में सैकड़ों सपाई भी मध्यप्रदेश के मंत्री के बयान को लेकर सड़क पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। मंत्री विजय शाह को उनके पद से बर्खास्त करने संग उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेजनें की मांग की गईं है। कहा कि मंत्री के बयान ने पूरे देश की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया है। भारतीय जनता पार्टी क़े नारी बंदन कार्यक्रम की पोल दिया है। मंजू चौधरी, अंजली सोनी, पूनम गुप्ता, सुमन शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।