तालाब में उतराता मिला वृद्ध का शव
Bahraich News - महसी क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह एक वृद्ध का शव तालाब में मिला। शव की पहचान देवाराम के रूप में हुई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे से...

बहराइच, संवाददाता । महसी इलाके के एक गांव में गुरूवार सुबह एक वृद्ध की तालाब में शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों में हादसे से हुई मौत पर कोहराम मचा हुआ है। हरदी थाने के कोटिया गांव के बाहर गुरूवार सुबह लगभग 9:30 बजे तालाब में एक वृद्ध की लाश उतराती देख लोगों में चर्चा होने लगी। लोग तालाब की ओर दौड़े। शव की पहचान इसी गांव निवासी देवाराम पुत्र पुरुष दीन के रूप में हुई। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन महसी चौकी को दी।
मौके पर अपने दल-बल के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।