pink bus will run from danapur to gandhi maidan know about route time and fare in patna पटना में पिंक बसों का क्या होगा रूट, टाइमिंग और किराया कितना होगा; जानें सबकुछ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspink bus will run from danapur to gandhi maidan know about route time and fare in patna

पटना में पिंक बसों का क्या होगा रूट, टाइमिंग और किराया कितना होगा; जानें सबकुछ

Pink Bus: पिंक बसों में मासिक पास के लिए छात्राओं से 400, कामकाजी महिलाओं से 550 शुल्क लिया जाएगा। रोजाना सफर करने वाली महिलाओं का टिकट शुल्क 6 से लेकर 25 रुपये तक होगा। इसका फायदा हर दिन सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 14 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
पटना में पिंक बसों का क्या होगा रूट, टाइमिंग और किराया कितना होगा; जानें सबकुछ

Pink Bus: पटना में अगले महीने से सड़कों पर महिला स्पेशल यानी ‘पिंक बसें’ दौड़ेंगी। परिवहन विभाग ने इन बसों के परिचालन का रूट तय कर लिया है। पहली पिंक बस गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक के लिए चलेगी। पिंक बस मगध महिला कॉलेज होते हुए पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, आईजीआईएमएस, सगुना मोड़ के बाद दानापुर स्टेशन तक जाएगी। बस का परिचालन शुरुआत में हर दिन सुबह 7 से रात 8 बजे तक गांधी मैदान से होगा। इसके लिए अब तक 20 पिंक बसें आ चुकी हैं। इनका संचालन सीएनजी से होगा।

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि इन बसों में महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा। इन बसों में उन सभी सुविधाओं को जोड़ा गया है, जिससे महिलाओं को सफर में सहूलियत होगी। बस का किराया भी बेहद कम है। मासिक पास के लिए छात्राओं से 400, कामकाजी महिलाओं से 550 शुल्क लिया जाएगा। रोजाना सफर करने वाली महिलाओं का टिकट शुल्क 6 से लेकर 25 रुपये तक होगा। इसका फायदा हर दिन सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट, यहां भीषण गर्मी; जानिए मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार में 20 हजार से ज्यादा नर्सों की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान

अन्य जिलों में भी चलेंगी बसें

पहले चरण के तहत जून में 10 बसें पटना में चलेंगी, जिसके एनओसी, रजिस्ट्रेशन एवं परमिट का काम जल्द पूरा हो जाएगा। आने वाले दिनों में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की देखरेख में भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में भी पिंक बस सेवा शुरू करने की योजना है। इस योजना के तहत 25 सीटों वाली पिंक बस में सीसीटीवी कैमरे के साथ पैनिक बटन, चार्जिंग प्वाइंट और माइक की भी सुविधा दी गयी है। ड्राइवर के हाथ में ही सभी फीचर कंट्रोल की सुविधा होगी। इन पिंक बसों की ड्राइविंग के लिए महिला चालक और महिला कंडक्टर बहाल की जाएंगी।

ये भी पढ़ें:‘ग्रिंडर ऐप’ से डेटिंग और पटना में समलैंगिक संबंध, गंदे फोटो खींच साथी को लूटा