Bus Accident in Bulandshahr 15 Injured in Roadways Crash बुलंदशहर : अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, ड्राइवर समेत यात्री 15 घायल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBus Accident in Bulandshahr 15 Injured in Roadways Crash

बुलंदशहर : अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, ड्राइवर समेत यात्री 15 घायल

Bulandsehar News - बुलंदशहर में बुधवार सुबह अलीगढ़ के अतरौली डिपो की रोडवेज बस खाई में पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित 15 यात्री घायल हो गए। बस दिल्ली से बदायूं जा रही थी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 14 May 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, ड्राइवर समेत यात्री 15 घायल

बुलंदशहर। कोतवाली डिबाई की रिपोर्टिंग चौकी दौलतपुर के निकट बुधवार अल सुबह करीब 3 बजे अलीगढ़ के अतरौली डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में ड्राइवर समेत 15 यात्री घायल हो गए। रोडवेज बस दिल्ली से बदायूं जा रही थी। जैसे ही बस दौलतपुर के पास आई तभी बुधवार सुबह करीब तीन बजे खाई में पलट गई। पलटने के बाद बाद बस में चीख पुकार मच गई। पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को दानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। हादसे में विष्णु पाल पुत्र रामेश्वर निवासी सादुल्लागंज बदायूं, 25 वर्षीय राहुल पुत्र श्यामलाल, 50 वर्षीय श्यामलाल पुत्र शिवचरण, 19 वर्षीय अनु पुत्री रामेश्वर, 25 वर्षीय नीरज पत्नी राहुल, आठ वर्षीय सुमित पुत्र राहुल, पांच वर्षीय डॉली पुत्री राहुल, छह वर्षीय अंशिका पुत्री राहुल निवासी बदायूं घायल हो गए।

54 वर्षीय उमेश पुत्र हजारी निवासी मिहरेची एटा, 60 वर्षीय सुदेश पुत्र जगदीश निवासी नगीना बिजनौर, 18 वर्षीय आदित्य पुत्र संजय महाराजगंज, 35 वर्षीय शकील पुत्र समसुल कादरी चौक बदायूं, 28 वर्षीय सुभाष पुत्र किशन लाल सहसवान बदायूं, 28 वर्षीय विमल देवी पत्नी विनोद कुमार सहसवान बदायूं, 30 वर्षीय विनोद पुत्र रमेश चंद सहसवान बदायूं घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी 15 घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।