Celebration Turned Tragic Groom s Uncle Injured in Wedding Gunfire Incident शादी में हर्ष फायरिंग, दूल्हा के मामा को लगी गोली, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCelebration Turned Tragic Groom s Uncle Injured in Wedding Gunfire Incident

शादी में हर्ष फायरिंग, दूल्हा के मामा को लगी गोली

Azamgarh News - बारागोठी गांव में मंगलवार रात एक शादी के दौरान जयमाल के समय हर्ष फायरिंग हुई। दूल्हे के मामा राम उजागिर को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और उन्हें अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 14 May 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
शादी में हर्ष फायरिंग, दूल्हा के मामा को लगी गोली

अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बारागोठी गांव में मंगलवार की रात आई बारात में जयमाल के समय हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान दूल्हे के मामा को गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हे के फुफेरे भाई पर फायरिंग करने का आरोप है। अंबेडकर नगर जनपद के कटका थाना क्षेत्र के मसौदा गांव निवासी राम उजागिर के जीजा रामदीन निवासी हांसापुर थाना अहरौला के पुत्र की मंगलवार को शादी थी। बारात अहरौला थाना क्षेत्र के बाराकोठी गांव में गई थी। रात में जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान आतिशबाजी हो रही थी।

दूल्हा के बुआ का लड़का हर्ष फायरिंग करने लगा। इस दौरान गोली दूल्हा के मामा राम उजागिर के हाथ में लग गई। जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घायल को लेकर लोग सीएचसी अहरौला पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया। इस पर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।