Land Mafia Encroaches Drain on Prayagraj-Lucknow Highway Local Residents Complain भू-माफियाओं ने पाट दिया नाला, एफआईआर की तैयारी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLand Mafia Encroaches Drain on Prayagraj-Lucknow Highway Local Residents Complain

भू-माफियाओं ने पाट दिया नाला, एफआईआर की तैयारी

Gangapar News - प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर भू-माफियाओं ने नाले को पाटकर कब्जा कर लिया है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग को शिकायत की है। सिंचाई विभाग ने कार्रवाई के लिए पांच लोगों के खिलाफ ड्रेनेज एक्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 14 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
भू-माफियाओं ने पाट दिया नाला, एफआईआर की तैयारी

लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर स्थित नाला को भू-माफियाओं ने पाट कर कब्जा कर लिया है। उस पूरी भूमि के इर्द-गिर्द बड़े पैमाने पर प्लाटिंग की जा रही है। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के साथ ही मुख्यमंत्री से शिकायत की। इस मामले में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पांच लोगों के खिलाफ ड्रेनेज एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। शिकायतकर्ता व आरोपी का विवादित मामला भी है जिसको दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी सोरांव को पत्र भेजा गया है। मुकदमा पंजीकृत करने के लिए संबंधित थाने को भी पत्र प्रेषित किया गया है।

बता दें कि क्षेत्र के कठौआ पुल स्थित प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से विषहिया ड्रेन नाला निकला हुआ है। जिसमें बरसात के दिनों में हजारों गांवों का पानी इसी नाला में आकर गिरता है। इसी नाले के कुछ भू-भाग पर प्लाटिंग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।