गांव में टहल रहे बाराती को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, चोर के शक में जानलेवा पिटाई
पटना के पालीगंज इलाके में बारात एक युवक को गांव में टहलने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। ग्रामीणों ने लड़के को चोर समझकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

बिहार की राजधानी पटना में बारात में आए एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला। पटना जिला के सिगोड़ी थाने के हादीनगर गांव के ग्रामीणों ने चोर होने के शक में राकेश दास उर्फ टुनटुन (25 ) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात की है। टुनटुन जहानाबाद जिले के सिकरिया गांव के निवासी सदा दास का पुत्र था।
मिली जानकारी के अनुसार, राकेश दास सोमवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हादीनगर आया हुआ था। वह गांव की गलियों में घूमने लगा। इसी बीच गांव का एक आदमी राकेश को देखकर चोर-चोर चिल्लाने लगा। उस आदमी को चोर-चोर चिल्लाता देख ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। अनहोनी की आशंका से डरकर राकेश दास भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और चोर समझ लिया।
बारात में डांसरों से अश्लीलता का विरोध करने पर हत्या, दुल्हन के भाई को डंडों से पीटकर मार डाला
ग्रामीणों ने राकेश की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया है कि हादीनगर में युवक की पिटाई ग्रामीणों ने चोर समझकर कर दी। उस युवक मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई है। प्रीतम कुमार ने बताया कि राकेश दास उर्फ टुनटुन की हत्या के मामले में हादीनगर के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में जो भी दोषी पाए जाएंगे, पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।