Slow Progress in Smart Meter Installation in Jamui 122 000 Consumers Await Connection जमुई: स्मार्ट मीटर में जिले के उपभोक्ता को नहीं होने दिया जाएगा कोई दिक्कत: आशीष, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSlow Progress in Smart Meter Installation in Jamui 122 000 Consumers Await Connection

जमुई: स्मार्ट मीटर में जिले के उपभोक्ता को नहीं होने दिया जाएगा कोई दिक्कत: आशीष

जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में स्मार्ट मीटर की काम की गति काफी धीम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: स्मार्ट मीटर में जिले के उपभोक्ता को नहीं होने दिया जाएगा कोई दिक्कत: आशीष

जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में स्मार्ट मीटर की काम की गति काफी धीम है। जिले में 3 लाख 27 हजार 290 कंज्यूमर है जिसमें 2 लाख 5 हजार 554 कंज्यूमर को स्मार्ट मीटर लगाया गया है। करीब 1 लाख 22 हजार कंज्यूमर अभी भी जिले में स्मार्ट मीटर से वंचित है। इसकी जानकारी राजस्व पदाधिकारी स्नेह आशीष ने दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर की काम संबंधित एजेंसी काफी धीमी से चल रही है जिसके कारण 1 लाख 22 हजार कंज्यूमर जिले में आज भी स्मार्ट मीटर से बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा लगातार स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मी की कमी बताए जाने के कारण स्मार्ट मीटर लगाने में कक्ष्यप गति से चल रही है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में कोई भी परेशानी होती है तो संबंधित कर्मचारी के मोबाइल नंबर की पर कॉल करें। जमुई ग्रामीण देख रेख की जीम्मा मो आफताब आलम 6205969540, खैरा प्रखंड के स्मार्ट मीटर की देखरेख विकास यादव 9507726779, सिकंदरा उपेंद्र कुमार 74919 28506, लक्ष्मण कुमार 9110084589, अलीगंज अविनाश कुमार 9608381191, लक्ष्मीपुर प्रदीप कुमार 8825183075, विजय कुमार यादव 6207666307, गिद्धौर अंशु कुमार 9508140319, विकास कुमार रावत 9798201537, बरहट रघुनंदन कुमार 7870977845, बोरबा मो मुसारत हुसैन 8002967391, झाझा मुकेश कुमार 7903724828, माधवपुर प्रदुमन कुमार 9693275564, सोहन कुमार यादव 9060063741, सिमुलतला रोशन कुमार 7258989253, सोनो प्रखंड चंद्रशेखर यादव 8651101756, आरिफ अंसारी 9135928295 है। स्मार्ट मीटर में किसी भी तरह का दिक्कत होने पर जिले के उपभोक्ता अपने प्रखंड के अधिकारी से बेहिचक बात कर सकते 9हैं और अपनी समस्या को उनको बता सकते हैं। विभाग ने स्मार्ट मीटर के सभी अधिकारी का नंबर उपभोक्ताओं को दिया है। संबंधित इलाके के उपभोक्ता अपने-अपने अधिकारी से स्मार्ट मीटर में कोई भी बिल संबंधित या कोई भी समस्या आने पर अपने अधिकारी को जानकारी देंगे। उन्होंने उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की सेवा करना हम लोगों का मूल उद्देश्य है और इसी उद्देश्य पर बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी सहित स्मार्ट मीटर के भी कर्मचारी खड़ा उतरने की कोशिश में लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।