Bihar BPSC Phase Three Teachers Receive Appointment Letters किशनगंज: तृतीय चरण के बीपीएससी पास शिक्षकों को मिला योगदान पत्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar BPSC Phase Three Teachers Receive Appointment Letters

किशनगंज: तृतीय चरण के बीपीएससी पास शिक्षकों को मिला योगदान पत्र

किशनगंज में तीसरे चरण के बीपीएससी पास शिक्षकों को इंटर हाई स्कूल परिसर में योगदान पत्र दिए जा रहे हैं। बुधवार को काउंटर पर शिक्षकों को योगदान पत्र वितरित किया गया। इससे पहले मंगलवार को 80 प्रतिशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: तृतीय चरण के बीपीएससी पास शिक्षकों को मिला योगदान पत्र

किशनगंज। संवाददाता तृतीय चरण के बीपीएससी पास शिक्षकों को को इंटर हाई स्कूल परिसर में योगदान पत्र वितरित किया जा रहा है। बुधवार को तीसरे चरण के बीपीएससी पास शिक्षक अभ्यर्थियों में वर्ग 9 से 10 व 11 से 12 के शिक्षकों को योगदान पत्र दिया जा रहा है।योगदान पत्र दिए जाने की प्रक्रिया जारी थी।बुधवार को काउंटर में प्रधान लिपिक अरविंद कुमार,लिपिक लालन जी, मोहम्मद दानिश, संजय कुमार सिंह,शबाब आलम, अली शादाब,रत्नेश कुमार,जावेद आलम आदि की तैनाती की गई थी।वहीं इससे पूर्व मंगलवार को कुल 80 प्रतिशत शिक्षकों को योगदान पत्र वितरित किया गया।जिसमें वर्ग 1 से 5 व 6 से 8 के शिक्षकों को योगदान पत्र वितरित किया गया।वर्ग

1 से 5 तक 481 शिक्षकों को योगदान पत्र वितरित किया जाना था और वर्ग 6 से 8 तक 246 शिक्षकों को योगदान पत्र दिया जाना था।जिसमें करीब 577 शिक्षकों को योगदान पत्र मिला है।जिन्हें योगदान पत्र मिला है वे संबंधित विद्यालय में 15 मई से योगदान करेंगे। वहीं योगदान पत्र वितरित किए जाने को लेकर अलग अलग काउंटर बनाए गए थे।11 बजे से संध्या 4 बजे तक योगदान पत्र दिए जाने का समय निर्धारित था।योगदान पत्र लेने के लिए उत्साहित अभ्यर्थी 11 बजे से पहले ही केंद्र पहुंचने लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।