Youth Invited for My Bharat Citizen Security Volunteer Program in Sant Kabir Nagar नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के लिए आवेदन आमंत्रित, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsYouth Invited for My Bharat Citizen Security Volunteer Program in Sant Kabir Nagar

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के लिए आवेदन आमंत्रित

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में युवाओं से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। माई भारत, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार, युवाओं को आपात स्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 14 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के लिए आवेदन आमंत्रित

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के युवाओं से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। माई भारत, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार देश भर के युवाओं को माई भारत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित कर रहा है। यह जानकारी ज़िला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी आह्वान आपात स्थितियों और संकट के दौरान युवा नागरिकों को राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने के एक ठोस प्रयास का हिस्सा है। इस पहल का उद्देश्य एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित, उत्तरदायी और लचीला स्वयंसेवी बल तैयार करना है जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित स्थितियों के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके।

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की सेवाओं के माध्यम से स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करके इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक तैयार और प्रशिक्षित नागरिक बल का महत्व पहले से कहीं अधिक है और माई भारत इस राष्ट्रीय मिशन में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया सरल है और आधिकारिक माय भारत पोर्टल: https://mybharat.gov.in के माध्यम से सुलभ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।