Record Crowd at Annapurna Fair in Devprayag A Historic Cultural Celebration ऐतिहासिक अन्नपूर्णा मेले में उमड़ी लोगों की भीड़, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsRecord Crowd at Annapurna Fair in Devprayag A Historic Cultural Celebration

ऐतिहासिक अन्नपूर्णा मेले में उमड़ी लोगों की भीड़

तीर्थनगरी देवप्रयाग में वैशाख माह के आखिरी अन्नपूर्णा मेले में इस बार रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। नगर के समीप तुणगी गांव में ऐतिहासिक अन्नपूर्णा मेले की 51 स

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 14 May 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
ऐतिहासिक अन्नपूर्णा मेले में उमड़ी लोगों की भीड़

तीर्थनगरी देवप्रयाग में बैशाख माह के आखिरी अन्नपूर्णा मेले में इस बार रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। नगर के समीप तुणगी गांव में ऐतिहासिक अन्नपूर्णा मेले की 51 साल पहले पशुबलि जैसी बर्बर प्रथा के खिलाफ शुरुआत की गयी थी। प्रसिद्ध विद्वान स्व. आचार्य चक्रधर जोशी व समाजसेवी भारती सिंह ने समाज में नई दिशा देते हुए अन्नपूर्णा मेले की शुरुआत की थी। इसके प्रभाव से क्षेत्र के अन्य मेलों में भी पशुबलि जैसी कुप्रथा धीरे-धीरे बन्द हो गयी। तीर्थनगरी के निकट आयोजित एकमात्र मेले में नगर वासियों व ग्रामीणों ने एक साथ देश व क्षेत्र की सुख शांति के लिए मां अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना की।

वहीं ढोल-नंगाडों के साथ मन्दिर में देवी का नया ध्वज फहराया गया। मेले में सहारनपुर, हल्द्वानी, रुड़की, काशीपुर, हरिद्वार आदि से बड़ी संख्या में दुकानदार पहुंचे। अन्नपूर्णा मेले में सुहागन महिलाओ में चूड़ी, बिंदी लेने, बच्चों में चरखी, जंपिंग और युवाओ में टैटू बनवाने की होड़ बनी रही। मेले में आये लोगो ने जलेबी, पकोड़ी, आइसक्रीम का भी खूब आनंद उठाया। इस बार अन्य सालों के मुकाबले मौसम सुहावना होने और मेला क्षेत्र तक सड़क पहुंचने से भरपूर, क्वीली, हिंडोलाखाल पट्टी के कई गांवों व नगर क्षेत्र से भारी भीड़ यहां उमड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।