Tragic Accident 16-Year-Old Lucky Nishad Dies After Being Hit by Trailer in Ghazipur ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident 16-Year-Old Lucky Nishad Dies After Being Hit by Trailer in Ghazipur

ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत

Ghazipur News - गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव में बुधवार को 16 वर्षीय सचिन उर्फ लक्की निषाद की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। साथी कृष्णा निषाद मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 14 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत

गाजीपुर (करंडा)। करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव के पास बुधवार को ट्रेलर की चपेट में आने से 16 वर्षीय सचिन उर्फ लक्की निषाद की मौत हो गई। वहीं साथी कृष्णा निषाद मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने लोगो को समझा कर मामला शांत कराते हुए को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। बता देंक कि चोचकपुर बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार लक्की को धरम्मरपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर में पीछे बैठा लक्की ट्रेलर के नीचे आ गया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहा साथी दूसरी तरफ गिरकर मामूली रूप से चोटिल हुआ। जिसका समीप के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके पर जमा ने ट्रेलर में आग लगा दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया। दुर्घटना के बाद जाम जैसी स्थिति बन गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीएम सदर मनोज पाठक ने उपस्थित लोगों को समझाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस शव को लेकर थाने आई व आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता इंद्रजीत निषाद की चार पुत्रियों व दो पुत्रों में लक्की तीसरे नम्बर पर था। इसकी सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।