India s Traders Boycott Turkey and Azerbaijan Over Support to Pakistan तुर्की तथा अजरबैजान की यात्रा और व्यापार को बंद किया जाए: कैट , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndia s Traders Boycott Turkey and Azerbaijan Over Support to Pakistan

तुर्की तथा अजरबैजान की यात्रा और व्यापार को बंद किया जाए: कैट

Lucknow News - - कैट 16 मई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा - तुर्की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
तुर्की तथा अजरबैजान की यात्रा और व्यापार को बंद किया जाए: कैट

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का खुला समर्थन करने पर देशभर के व्यापारियों एवं लोगों से आह्वान किया है कि वो तुर्की और अज़रबैजान की यात्राओं का पूर्ण बहिष्कार करें। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री (उत्तर भारत) संजय गुप्ता ने कहा कि संस्था पिछले कई वर्षों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का अभियान चला रहा है, जिसका व्यापक असर पड़ा है। तुर्की एवं अज़रबैजान की यात्राओं के बहिष्कार के संबंध में कैट ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स संगठनों सहित विभिन्न अन्य संबंधित वर्गों से सम्पर्क कर इस अभियान को तेज करेगा। उन्होंने बताया कि तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापार बंद करने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय 16 मई को कैट द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार तुर्की में कुल विदेशी आगमन 62.2 मिलियन पर्यटक का था, जिसमें अकेले भारत से तीन लाख पर्यटक थे। वर्ष 2023 की तुलना में भारतीय पर्यटकों की 20.7 प्रतिशत की वृद्धि थी। तुर्की का कुल पर्यटन राजस्व 61.1 बिलियन डॉलर था। वहीं अज़रबैजान में वर्ष 2024 में कुल विदेशी आगमन लगभग 2.6 मिलियन पर्यटक था जिसमें भारतीय पर्यटकों की संख्या लगभग 2.5 लाख थी। इस आर्थिक नुकसान से तुर्की और अज़रबैजान पर भारत के प्रति अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने का दबाव बढ़ सकता है वही पर्यटन से होने वाले सांस्कृतिक आदान-प्रदान में कमी भी होगी तथा दोनों देशों के थानीय व्यवसायों पर विपरीत प्रभाव भी पड़ेगा। इन देशों के होटल, रेस्तरां, टूर ऑपरेटर, और अन्य संबंधित व्यवसायों को भी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बेहद मजबूत है और कोई भी भारत को कमजोर समझने की भूल न करे। भारतीय नागरिकों द्वारा तुर्की और अज़रबैजान की यात्रा का बहिष्कार इन देशों की अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। यह कदम न केवल आर्थिक दबाव बनाएगा, बल्कि एक मजबूत राजनीतिक संदेश भी देगा। ------------ चीन व तुर्किए से कपड़ा कारोबार बंद किया जाए - उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जल्द रक्षामंत्री से मुलाकात करेगा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र सरकार से तुर्किए और चीन से कपड़ा कारोबार बंद करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने कहा कि भारत के साथ तुर्कीए से अच्छा कारोबार होता है। लग्जरी व महंगे कपड़े तुर्कीए से भारत में दिल्ली व मुंबई के माध्यम से बड़े होल सेलर से रिटेल मार्केट में आते है। इसके अलावा चीन के कपड़े बड़ी तादात में भारत में कंटेनर के माध्यम से आते है। उन्होंने बताया कि दुश्मन देशों के साथ ये देश भी आतंकवादियों को खुले आम समर्थन करते है। ऐसे देशों से भारत को कारोबार बिल्कुल नहीं करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन का प्रतिनिधिमंडल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर इन दोनों देशों से कारोबार प्रतिबंध किए जाने की मांग उनके समकक्ष रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।