गृहरक्षक बनने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से
गृहरक्षकों की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा गुरुवार से पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में शुरू होगी। 1479 पदों के लिए 69,014 अभ्यर्थी परीक्षा में...

गृहरक्षकों की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा गुरुवार से गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में होगी। पटना जिले में 1479 पद के लिए 69 हजार 14 अभ्यर्थी हैं। सुबह से उच्च विद्यालय के मैदान में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शुरू होगी। बुधवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ उच्च विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि गृहरक्षकों के लिए शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा प्रारंभ करने के संबंध में उपलब्ध कराए गए एसओपी में जिला की भूमिका और उत्तरदायित्व के संबंध में दिशा-निर्देश निर्गत है जिसका अक्षरशः अनुपालन करने के लिए निर्देश दिया गया है।
अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रोपर फ्रिस्किंग, चेकिंग और वेरिफिकेशन के बाद हो। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों और प्रखंडों से आनेवाले अभ्यर्थियों एवं परिजनों के लिए वाटप्रूफ पंडाल अस्थायी ठहराव स्थल शारीरिक सक्षमता जांच परिसर के बाहर बनाया गया है जिसमें एक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया है। एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां से आनेवाले अभ्यर्थियों को पीए सिस्टम से गाइड किया जाएगा। प्रवेश द्वार से केवल उम्मीदवारों का प्रवेश होगा। बाहरी व्यक्ति का मैदान में प्रवेश वर्जित रहेगा। मैदान में प्रवेश का मुख्य मार्ग विद्यालय के मेन गेट की ओर से होगा। पूछताछ काउंटर पर अभ्यर्थियों के पावती या अनुक्रमांक सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए पदाधिकारियों और कर्मियों की तैनाती की गई है। गृहरक्षकों के नामांकन के लिए चार निबंधन काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा पेयजल के लिए चार टैंकर और शौचालय के लिए दो मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की गई है। परिसर में दो एंबुलेंस और पारा मेडिकल स्टाफ भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एक फायर वाटर टेंडर भी तैनात रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।