154.53 करोड़ के पूंजी निवेश के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति
उद्योग विभाग ने 154.53 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के प्रस्तावों को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की सैद्धांतिक सहमति के लिए अनुशंसा की है। बैठक में चार प्रस्तावों को सहमति और तीन इकाइयों के लिए 11.23...

उद्योग विभाग ने 154.53 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के प्रस्ताव को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की सैद्धांतिक सहमति के लिए अनुशंसा की है। इस संबंध में बुधवार को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक हुई। इसमें स्टेज एक में दो करोड़ रुपए से अधिक के चार प्रस्तावों को सहमति प्रदान की गयी। इसी तरह तीन इकाइयों में सन्नहित रुपये 11.23 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजने की अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त दो करोड़ रुपये तक पूंजी निवेश के स्टेज एक के एक प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।
इसमें संभावित पूंजी निवेश की राशि 1.25 करोड़ है। बैठक में उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पाणीकर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।