Tragic Accident Truck Crushes Uncle and Nephew on NH 27 One Dead ट्रक ने रौंदा, चाचा-भतीजा की मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Accident Truck Crushes Uncle and Nephew on NH 27 One Dead

ट्रक ने रौंदा, चाचा-भतीजा की मौत

मोतीपुर के रतनपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा अवधलाल राय और भतीजा ललन राय को कुचल दिया। चाचा की मौके पर मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने बाद में अस्पताल में दम...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 15 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने रौंदा, चाचा-भतीजा की मौत

मोतीपुर, । थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास एनएच 27 पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा व भतीजा को कुचल दिया। इसमें चाचा 55 वर्षीय अवधलाल राय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भतीजा 25 वर्षीय ललन राय को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मोतीपुर बाजार से चापाकल का सामान लेकर अपने गांव सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के गोसाईपुर लौट रहे है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर उसे पानापुर नरियार थाना के समीप से पकड़ा।

हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर मोतीपुर थाने लाई। घटना सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। जाम के कारण एनएच के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। पीड़ित के परिजन मनोज राय ने बताया कि अवधलाल अपने भतीजा ललन के साथ मोतीपुर बाजार से सामान खरीद कर गांव लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ। मौके पर जवानों के साथ पहुंचे एसआई मनीष कुमार ने जख्मी ललन को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा और पीड़ित परिवारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। वे मुआवजे की मांग को लेकर डीएम व एसएसपी को मौके पर बुलाने पर अड़े थे। इसकी सूचना के बाद ग्रामीण एसपी विधा सागर ने थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे को मौके पर भेजा। निर्देश पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। भीड़ के हटने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।