नया सवेरा और सहारा इस्टेट रिंग रोड पर बनेगी बोट जेटी
Gorakhpur News - गोरखपुर में पयर्टन विकास को बढ़ावा देने के लिए रामगढ़झील पर नई बोट जेटी का निर्माण किया जाएगा। यह जेटी नया सवेरा-2 और सहारा इस्टेट के पास चार लेन रिंग रोड पर बनाई जाएगी। इस परियोजना पर 6.35 करोड़...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर के पयर्टन विकास को नया आयाम देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। नया सवेरा-2 और सहारा इस्टेट के पास बनने वाले फोरलेन रिंग रोड पर रामगढ़झील में जेटी बनाई जाएगी। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने नई बोट जेटी का डिजाइन तैयार कर लिया है। इसका प्रस्ताव मण्डलायुक्त के निर्देश पर अवस्थापना मद से धनराशि स्वीकृति के लिए जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश जलनिगम 1700 मीटर लम्बाई में तैयार किए गए रामगढ़झील फ्रंट नया सवेरा पार्ट 2 पर एक बोट जेटी का निर्माण होगा। दूसरी बोट जेटी सहारा इस्टेट से स्मार्टव्हील शो रूम तक बनने वाले चार किमी लम्बे फोरलेन रिंग रोड पर सहारा इस्टेट की ओर बनाई जाएगी।
इन एक-एक जेटी के निर्माण पर 06.35 करोड़ रुपये-06.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन जेटी का क्षेत्रफल 1558 वर्ग मीटर होगा। परियोजना तैयार करने वाले सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह ने बताया कि बोट जेटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी। यह जेटी ना सिर्फ पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनेगी, बल्कि इससे जीडीए की आय में भी इज़ाफा होगा। पयर्टकों को मिलेगा नया अनुभव, शहर को नया लुक प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह कहते हैं कि बोटिंग के शौकीनों और शहर में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह जेटी एक खास अनुभव लेकर आएगी। यहां से नाव की सवारी, झील के किनारे बैठने और शाम की रौशनी में जल-विहार करने का रोमांच मिलेगा। पर्यटन विभाग और जीडीए दोनों का मानना है कि यह परियोजना स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी। अब तक सिर्फ नौकायन पर एक ही जेटी है जहां से लेक क्विन क्रूज का संचालन होता है। ‘‘कमिश्नर के स्पष्ट निर्देश के बाद जीडीए ने इस परियोजना पर तेजी से काम किया है। डिजाइनिंग से लेकर बजट का प्रारूप और संभावित स्थल का निरीक्षण पूरा हो चुका है। अब शासन स्तर पर स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।